भीनमाल के निजी विद्यालय की ओर से निकल गई शोभायात्रा जिसमें 5100 छात्र छात्राओं ने लिया उत्साह पूर्वक भाग
देशभर में अयोध्या में होने वाली प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। शहर, गांव, कस्बे व ढाणियों में राम मंदिर की अलख जगी हुई है।
श्रीराम भगवान् प्राण प्रतिष्ठा निमित्त नगर के निजी विद्यालयों के नेतृत्व में नगर वासियों द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
जिसमे रामजी के भजनों के साथ नगरवासी झूमते नाचते रहे।
इन विद्यालयों ने लिया भाग
शोभायात्रा में मार्डन विजडम, आलोक स्कूल, संस्कार विद्या भवन,चाणक्य विद्यापीठ उमा, विद्या भवन, कैरियर एकेडमी स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल,जय हिन्द स्कूल सहित नगर के सामाजिक संगठन यूथ फोर नेशन, हनुमान बस्ती की युवा शक्ति द्वारा भगवान् श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा निमित्त नगर में शोभायात्रा निकाली गई। श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक सांवल सिंह लोल ने बताया कि इसके तहत नगर के प्रसिद्ध नीलकंठ महादेव मंदिर से प्रातः ग्यारह बजे प्रारंभ होकर पुराना जुंजाणी बस स्टैंड ,होली थान ,महावीर सर्किल ,डॉ भीमराव अंबेडकर सर्किल होते हुए रामसीन रोड से तलबी रोड पर स्थित भगवान् श्रीराम के मंदिर में शोभा यात्रा का समापन भगवान् श्रीराम की आरती के साथ किया गया । शोभा यात्रा का उत्साह देखते ही बनता था । यात्रा में राममय वातावरण के साथ विभिन्न झांकियां सहित छात्र-छात्रा कदम से कदम मिलाते हुए भगवान राम के जयकारे के साथ में नगर की सड़कों पर नाचते गाते रहे ।
जिसे देखने के लिए आसपास की बस्तियों से जनता जनार्दन, धर्म प्रेमी माताएं -बहने अपने घरों से बाहर आकर यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा से करते रहे।
केरियर एकेडमी विद्यालय की बालिकाओं द्वारा ढोल पर डांस एवं संस्कार विद्या भवन के नन्हे श्रीराम लक्ष्मण सीता की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही एवं सभी विद्यालयों द्वारा एक से बढ़कर एक झांकी की प्रस्तुतियां दी गयी थी।
5100 छात्र-छात्राओं की ओर से शोभायात्रा में लिया भाग
अयोध्या में आयोजित होने वाली प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर देश पर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी संदर्भ में भीनमाल शहर में निजी विद्यालयों की ओर से शोभायात्रा का सुंदर आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न झांकियां सहित गाजियाबाद के साथ छात्र व छात्राओं ने शोभायात्रा में भाग लिया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर स्वामी दिव्यस्वरूप,नगरकार्यवाह राजेश सेन, नगर संघचालक प्रभुराम, मुकेश गोयल गणपत लाल जोशी सतीश सेन, बलवंत सारण राजा शर्मा, गोपीलाल गौड़, विष्णु दत्त व्यास, जेठाराम गॉड, संदीप कुमार, महेंद्र सोलंकी महेश ठाकुर विक्रम सिंह जोधा ,ओम प्रकाश माली ,प्रवीण दवे जय सिंह राव अशोक सिंह ओपावत,चंदन सिंह सोलंकी सहित सैकड़ो राम भक्त एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।