भीनमाल पालिका में विकास से ज्यादा लापरवाही पर चर्चा, पार्षद दिखे नाराज़

विधायक डॉक्टर राठौड़ ने भीनमाल में बाईपास की जरूरत बताते हुए, विधानसभा में उठाने की मांग

भीनमाल. भीनमाल में लम्बे से नगर पालिका के लापराह पूर्ण कार्य के चलते बैठक में इसका असर दिखा।
पालिका की बैठक भीनमाल नगर पालिका का बजट को पारित किया गया। पालिका की बैठक विधायक डॉक्टर समरजीत सिंह राठौड नगर पालिका अध्यक्ष विमला बोरा उपखंड अधिकारी पंकज कुमार शर्मा, ईओ प्रकाश नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दवे की उपस्थिति में हुई वर्ष 2024 25 के लिए 66 करोड़ 47 लाख 54000 का बजट पारित किया गया।

बाईपास बनाने की कि कवायद :

बैठक के दौरान विधायक डॉक्टर समरजीत सिंह राठौड़ ने कहा कि भीनमाल में बाईपास की सख्त जरूरत है। इसके लिए मैं विधानसभा में मुद्दा उठाऊंगा जिसको लेकर सभी पार्षद और नगर पालिका प्रशासन इस कार्य में सहयोग करें उन्होंने समय पर बोर्ड की बैठक आयोजित करने की बात की ताकि पार्षद गण समस्या रख सके नेता प्रतिपक्ष प्रवीण कुमार दवे ने कहा कि आदर्श ग्रहण निर्माण समिति में रहने वाले आधे लोगों को पट्टे जारी कर दिए गए हैं।

लेकिन कई लोग वंचित है उन्होंने लंबित पड़ी फाइल को जारी करने की बात रखी पार्षद जयसिंह राव ने कहा उनके वार्ड में सिर्फ 5 लाख के विकास कार्य ही हुए हैं और भी विकास कार्य की जरूरत है पार्षद वंदना शर्मा ने कहा कि वार्ड 27 में विकास कार्य नहीं हुए हैं जिसको लेकर लोगों ने नाराज है उसे पर ईओ प्रकाश ने बताया पार्षदों ने कहा विकास नहीं हुआ
बैठक के दौरान ज्यादातर पार्षदों ने कहा कि शहर में विकास के कार्य नहीं हो रहे हैं।

कहीं वार्डों में विकास के कार्य थप्पड़ गए हैं जगह-जगह नालियां रोड संगीत स्टार हालत में पड़े हुए हैं कि वह प्रकाश ड्यूटी ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में 10 लाख के विकास कार्य के लिए 7 दिन के अंदर ही निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी

8 पार्षद बैठक में नहीं पहुंचे :

जालोर महोत्सव कार्यक्रम के बाद तत्काल विकास भवन में हुई बैठक में आठ पार्षद नहीं आए। बजट बैठक में कुल उन 40 में से 31 ही पहुंचे 8 पार्षद बैठक में नहीं आए। अध्यक्ष विमला ने सभी वार्ड में समान रूप से कार्य करवाने की बात कही।

आम समस्याओं से परेशान लोग :

वैसे देखा जाय तो लंबे समय से शहर वासी आम समस्या से परेशान है। अधिकारियो व जनप्रतिनिधियो के लापरवाह पूर्ण रवैये के चलते परेशानी का सामना करना पड़ता है। वैसे आम समस्या का समाधान नही हो पा रहा है तो विकास के कार्यों में गति मिलना मुश्किल है।

Leave a Comment