आगामी 09 मार्च की राष्ट्रीय लोक अदालत पर चर्चा हेतु रेवेन्यू आफीसर्स के साथ बैठक आयोजित

बैठक में विभिन्न मुद्दों राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए चर्चा की गई,

भीनमाल. रालसा के तत्वाधान में 09 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक राजीनामा योग्य रेवेन्यू प्रकरणों के निस्तारण के लिए जागरूकता, एवं विचार -विमर्श हेतु अध्यक्ष, तालुका समिति एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेंद्र सहू की अध्यक्षता में क्षेत्र के संबंधित रेवेन्यू अधिकारीगण के साथ मीटिंग आयोजित हुई।

मीटिंग में उपखण्ड अधिकारी पंकज शर्मा, जसवंतपुरा उपखण्ड अधिकारी रामलाल मीना एवं तहसीलदार पीरसिंह चंपावत की मौजूदगी में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

अपर जिला न्यायाधीश सहू ने राजीनामा योग्य रेवेन्यू प्रकरणों के लोक अदालत में निपटाए जाने हेतु माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इस संबंध में जारी दिशा निर्देशों को ध्यान में रखने तथा यथोचित प्रक्रिया के तहत अपेक्षित परिणाम हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये। मीटिंग में रेवेन्यू आफीसर्स ने राष्ट्रीय लोक अदालत पर चर्चा के दौरान इस संबंध में अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Comment