शीतला सप्तमी के पावन पर्व पर भव्य गेर नृत्य का आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन
भीनमाल. भारतीय संस्कृति को बनाए रखने के लिए पर्व अवसर अयोजन का विशेष महत्व है। इसी को लेकर स्थानीय महेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में हिंदू सेवा समिति एवं महेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई ।
बैठक की अध्यक्षता हिंदू सेवा समिति के अध्यक्ष मोहनलाल परिहार ने की हिंदू सेवा समिति के सचिव जबरा राम भाटी ने बताया कि इस बैठक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आगामी शीतला सप्तमी को गेर नृत्य के आयोजन की रूपरेखा की तैयारियां को लेकर आयोजित की गई है। महेश्वर महादेव सेवा समिति के बाबूलाल माली ने कहा कि हर वर्ष की भाति इस साल पांडाल बड़ा बनाया जाए तथा कार्यक्रम में सहयोगी भामाशाह से सम्पर्क कर जलपान, प्रसाद की व्यवस्था की जाये।
समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सावल सिंह राव ने बताया कि होली के पश्चात शीतला सप्तमी के पावन पर्व पर हर वर्ष की भाति, इस वर्ष भी हिन्दू सेवा समिति एवं महेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में भी भव्य गेर नृत्य का आयोजन किया जाएगा जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में नगर के युवाओं द्वारा परम्परागत वेशभूषा में गेर नृत्य खेला जाएगा । बैठक में समिति के सुरेश एवं किशनाराम माली ने प्रस्ताव रखा कि होली स्नेह मिलन कार्यक्रम बाबा ओम् हरि की प्रतिमा को रंग होली गुलाल व पुष्प अर्पित कर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं जाये।
भामाशाहो का होगा सम्मान :
सभी उपस्थित बंधुओं ने सहमति जताई इस कार्यक्रम हेतु डिजिटल पत्रिका प्रकाशित कर सभी सम्माननीय नगर के प्रतिष्ठित नगर वासियों को आमंत्रण दिया जाएगा कार्यक्रम में सहयोग करने वाले भामाशाह का नाम इस पत्रिका में प्रकाशित किया जाएगा तथा भामाशाहो का बहुमान भी गेर नृत्य के पांडाल में ओम् हरि की प्रतिमा के समक्ष पुष्प दुपट्टा भेंटकर सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में यह रहे मौजूद :
हिंदू सेवा समिति एवं महेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति की ओर से बैठक का अयोजन किया गया। जिसमे मोहनलाल परिहार, सावल सिंह राव, जुठाराम भाटी, किशनाराम माली, जबरा राम भाटी, बाबूलाल, दिनेश वसल, नरपतसिंह राव, हक सिंह राव , अरविंद, मदन सिंह, सुरेश सहित उपस्थित थे।